अशोक यादव, लखनऊ: कोरोना महामारी की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इस बीच जनता की मांग पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है कि प्रसिद्ध सीरियल ‘रामायण’ एक बार फिर से टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। 28 मार्च से दूरदर्शन यानी DD नेशनल पर सुबह 9 बजे एक एपिसोड और रात में 9 बजे दूसरा एपिसोड दिखाया जाएगा।
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विट कर लिखा है कि- जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा ।
भारत में सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद लोगों ने मांग शुरु कर दी थी कि टेलीविजन पर रामायण और महाभारत का फिर से प्रसारण होना चाहिए, ताकि आज के बच्चे भी ये सीरियल देख सकें और जानकारी हासिल कर सकें। साथ ही पूरे परिवार की यादें भी ताजा हो जाएंगी। लिहाजा, पब्लिक की यह मांग अब पूरी हो चुकी है।