ब्रेकिंग:

पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, कही यह बड़ी बात

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये ही हाल रहा तो आगे चलकर यानि दिसबंर 2022 तक पेट्रोल के दाम सौ रुपए से बढ़कर पेट्रोल 275 रुपये तक हो जाएंगे।

अपने ट्विटर हैंडिल पर अखिलेश ने लिखा कि जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूँ ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा। ये है भाजपाई महंगाई का गणित।

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के अतिरिक्त घरेली गैस के सिलेंडर के दामों के बढ़ने से विपक्षी दल लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जनता की नब्ज को भांपते हुए बीजेपी पर इस मसले पर हमला बोला है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com