अशाेक यादव, लखनऊ। आज लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी से जनता पर मंहगाई की मार पड़ने के लिये देश और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का कारण सरकार की गलत नीतियां हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार कहती है कि पेट्रोल-डीज़ल पर उसका नियंत्रण नहीं है, लेकिन सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल-डीजल लगातार महंगा हो रहा है। उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ये फैसला ले रही है।
आगे कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को संघर्ष का जनादेश दिया है। लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए बीजेपी गुंडों का सहारा ले रही है। बीजेपी विधानसभा चुनाव में बहुमत साबित करने के लिए गुंडागर्दी पर उतर आई है।