अशाेक यादव, लखनऊ। देश हो या प्रदेश हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। सरकारी तेल कंपनियां सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी है। राष्ट्रीय बाजार में रविवार को 18वां दिन भी ईंधन की कीमत स्थिर बनी हुई है। इसका मतलब ना तो दाम में तेजी आई है और ना ही कटौती हुई है।
बता दें कि आखिरी बार 6 अप्रैल को तेल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी उसके बाद से ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 105.22 और डीजल 96.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा हैं। आगरा में पेट्रोल 105.10 और डीजल 96.66 रुपये प्रति लीटर है। वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 105.42 और डीजल के रेट 96.99 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 105.18 और डीजल 96.75 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 105.43 और डीजल 96.99 रुपये प्रति लीटर हैं।