अशाेेेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व रेलमंत्री तथा फिजी में उच्चायुक्त रहे अजय सिंह चाहर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अजय सिंह का आज सुबह मेदांता अस्पताल गुरूग्राम में निधन हो गया।
अजय सिंह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे और 1989 में जनता दल से आगरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। वी.पी. सिंह की सरकार में वे रेलमंत्री पद पर भी रहे। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के कहने उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर किसान ट्रस्ट का काम भी सम्हाला और ‘असली भारत‘ पत्रिका के सम्पादक रहे।
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानपरिषद सदस्य रमेश मिश्रा के पिता श्री कुंवर बहादुर मिश्रा तथा देहरादून (उत्तराखण्ड) के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गुलफाम अली की माता जी के निधन पर भी गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।