नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने आज पूर्व राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद को श्रद्धांजलि दी।
कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में फ़ख़रुद्दीन अली अहमद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। गौरतलब है कि फ़ख़रुद्दीन अली अहमद का जन्म 13 मई 1905 को दिल्ली में हुआ था । वे भारत के पांचवे राष्ट्रपति थे ।