अशाेेेक यादव, लखनऊ। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। खुद प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
श्री मुखर्जी ने कहा कि मैं खुद को सभी से अलग करने के लिए अस्पताल में आइसोलेट होने जा रहा हूं।
पूर्व राष्ट्रपति ने उन सभी लोगों को भी खुद से क्वारंटीन होने ओर कोरोना जांच कराने की सलाह दी है, जो लोग पिछले सप्ताह उनसे मिले थे।
बता दें कि देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। हर आम-ओ-खास इस महामारी की चपेट में आ रहा है।
भारत में अब तक कुल 22 लाख से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 44,499 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 15 लाख 36 हजार 259 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।