ब्रेकिंग:

अर्न्तराष्ट्रीय माल परिवहन में सफलता का परचम गाड़ रहा पूर्वोत्तर का लखनऊ मंडल

राहुल यादव, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उन्नत माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु व्यापार समूहों एवं उद्योगों के साथ नियमित समन्वय बनाने। रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं माल गाड़ियों के औसत संचलन गति में लगभग दोगुनी वृद्धि से अवगत कराने एवं माल भाड़े में दी जा रही विभिन्न प्रकार की रियायतों की जानकारी देकर रेल के माध्यम से माल परिवहन हेतु आकर्षित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है । 


पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ मण्डल द्वारा माल लदान के कार्य में भी काफी तेजी आयी है । बंग्लादेश एवं नेपाल देशों को निर्यात करने से अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों के साथ – साथ अर्थ व्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है ।

लखनऊ मंडल द्वारा विगत माह अगस्त 2020 में सुभागपुर से बंग्लादेश के रोहनपुर स्टेशन , दर्शना एवं बंडाल स्टेशनों पर चार रेक गेहूँ 8735 मीट्रिक टन की लोडिंग कर भेजा गया । माह सितम्बर 20 के आरम्भ में दिनांक 02 सितम्बर 2020 को खैराबाद ( अवध ) से रोहनपुर 247.15 मीट्रिक टन चावल की भूसी की लोडिंग की गयी तथा दिनांक 03 सितम्बर 2020 को सुभागपुर से वीरगंज , नेपाल के लिए एक रेक गेहूँ 1286 मीट्रिक टन लोडिंग कर भेजा गया है । 


पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट से अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के व्यापारियों एवं उद्योग जगत से निरन्तर समन्वय बनाकर उन्हें रेल के माध्यम से माल परिवहन के लिये सहमत करने में सफलता प्राप्त हो रही है । 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com