ब्रेकिंग:

पूर्वांचल के रास्ते यूपी में मानसून के 18 से 20 जून के बीच पहुंचने की उम्मीद

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोलकाता में मानसून ने दस्तक दे दी है और जल्द ही उत्तर प्रदेश तक पहुंचने वाला है। पूर्वांचल के रास्ते यूपी में मानसून के 18 से 20 जून के बीच पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले 16-17 जून से भी मानसून पूर्व बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। मौसम विभाग निदेशक ने बताया कि मानसून कोलकाता पहुंच चुका है। जल्द ही झारखंड, छत्तीसगढ़ और फिर बिहार होते हुए मानसून पूर्वी यूपी पहुंचेगा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के भीतर झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार में मानसून के पहुंचने के आसार बन रहे हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने आज शनिवार 13 जून से सोमवार 15 जून के बीच प्रदेश कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए हैं।

जेपी गुप्त कहा कि 13 जून को राज्य के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

इससे पहले गुरुवार की शाम से शुक्रवार की सुबह तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस दरम्यान सबसे अधिक 5 सेण्टीमीटर बारिश एल्गिनब्रिज पर रिकार्ड की गयी।

इसके अलावा कन्नौज में 3, नीमसार, बिलग्राम, कतर्नियाघाट में 2-2, भरधना, मऊरानीपुर में एक-एक सेमी बारिश दर्ज की गई। लखनऊ और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही बनी रही। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को प्रदेश का सबसे गरम स्थान आगरा रहा जहां पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com