ब्रेकिंग:

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल: एक्सप्रेसवे पर आज से देना होगा इतना टोल, जानिए विभिन्न वाहनों के लिए क्या हैं रेट

अशाेक यादव, लखनऊ। आज 1 मई से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की शुरुआत हो गई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट रहेगी। लखनऊ से गाजीपुर तक दो खास टोल प्लाजा के साथ कुल 13 टोल प्लाजा होंगे। एक्सप्रेसवे पर बीच के एंट्री/एग्जिट प्वाइंट पर 11 छोटे टोल प्लाजा बनाएं गए हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर तक विभिन्न गाड़ियों के लिए साल 2022-23 के लिए टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) तय की गई हैं। कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये टोल की दरें होंगी। ओवरसाइज्ड व्हीकल यानी 7 या अधिक पहिये वाले गाड़ियों को 4185 रुपये टोल टैक्स देना होगा।

चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन के लिए चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद की ओर से अप्रूवल मिल चुका है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाज पर अलग-अलग जगहों पर आवश्यक कर्मियों सहित 6 एंबुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन भी होंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार टोल वसूली से राजस्व मिलने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ी जानकारी

341 किलोमीटर लंबा ये प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। यह एक्सप्रेसवे यूपी के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ेगा।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com