ब्रेकिंग:

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 48 प्रतिशत पूर्ण – अवनीश अवस्थी


राहुल यादव, लखनऊ। शनिवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की समीक्षा की । इस बैठक में यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं यूपीडा द्वारा प्रोजेक्ट मानीटरिंग के लिए सम्बद्ध की गयी कम्पनी राइट्स इण्डिया लि 0 की टीम भी मौजूद रही । इस बैठक में अवस्थी ने निर्माणकार्य करने वाली कम्पनियों को कहा, एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएं, निर्माण कार्य को तीव्र गति से कराया जाए व बिल यूपीडा के समक्ष प्रस्तुत किए जाएं ताकि भुगतान समय से सुनिश्चित किया जा सके । इसके अतिरिक्त अवस्थी ने एक्सप्रेसवे की मुख्य सतह की प्रगति की समीक्षा की तथा मुख्य कैरिजवे को कब तक खोला सकता है इस विषय पर भी कम्पनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की ।  अवस्थी ने एक्सप्रेसवे के निर्माणकार्य करने वाली कम्पनियों को कहा, बरसात से पहले ही सभी पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लें तथा निर्माण कार्य को एक सुरक्षित स्तर तक पहुचाएं ताकि बरसात के मौसम में निर्माण कार्य में कोई बाधा न उत्पन्न हो । इसके साथ ही भूमि विवाद , धार्मिक स्थलों के पुर्नस्थापन एवं अन्य बाधाओं को पूर्णतयः खत्म करने के निर्देश भी दिए । इस बैठक में अवनीश अवस्थी ने कोविड -19 के मद्देनजर केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार निर्माण कार्य करने वाली कम्पनियों को राहत दिए जाने के विषय में भी चर्चा की । 


गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ – सुल्तानपुर रोड ( एन 0 एच0-731 ) पर स्थित ग्राम चाँदसराय , जनपद लखनऊ से प्रारम्भ होकर यूपी – बिहार सीमा से 18 किमी 0 पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-31 पर स्थित ग्राम हैदरिया पर समाप्त होगा । एक्सप्रेसवे की लम्बाई 340.824 किमी ० है । इस परियोजना से जनपद लखनऊ , बाराबंकी , अमेठी , अयोध्या , सुल्तानपुर , अम्बेडकरनगर , आजमगढ़ , मऊ तथा गाजीपुर लाभान्वित होंगे । एक्सप्रेसवे 06 लेन चौड़ा ( 08 लेन में विस्तारणीय ) तथा संरचनाएं 08 लेन चौड़ाई की निर्माणधीन हैं । एक्सप्रेसवे के एक ओर 3.75 मी 0 चौड़ाई की सर्विस रोड स्टैगई रूप में बनाई जायेगी जिससे परियोजना के आस – पास के गांव के निवासियों को एक्सप्रेसवे द्वारा सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके । इस एक्सप्रेसवे के अन्तर्गत ( मेन कैरिजवे पर ) कुल 07 रेलवे ओवर ब्रिज , 07 दीर्घ सेतु . 113 लघु सेतु , 13 इन्टरचेन्ज ( 06 टोल प्लाजा सहित ) , रैम्प प्लाजा , 268 अन्डरपास तथा 518 पुलियों का निर्माण कार्य प्रगति में है । निर्माण हेतु पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को कुल 8 पैकेजों में विभक्त किया गया है । जिन पर कार्य तेजी से किया जा रहा है । शनिवार ( 30.05.2020) तक एक्सप्रेसवे का 48 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है और जून माह के अंत तक 50 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है ।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com