बिहार। अग्निनपथ योजना को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में जमकर हिंसा हो रही है। अब बिहार में ट्रेन में आगजनी के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। बतादें कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।
अग्निनपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विरोध जता रहे हैं। कई जगह आगजनी भी की गई है।
इसी बीच आज बिहार में लखीसराय में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। इस ट्रेन की 12 बोगी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई।