ब्रेकिंग:

पुलिस बल पर बढ़ा कोरोना का हमला, गृह और पुलिस विभाग की नियमित ब्रीफिंग स्थगित

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये एनेक्सी में गृह विभाग की होने वाली नियमित ब्रीफिंग अनिश्चित समय तक स्थगित कर दी गयी। प्रतिदिन अब यूपी में होने वाली घटनाओं और अपराध की जानकारी प्रेसनोट से दी जाएगी। पुलिसकर्मियों और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि आम जनता के साथ-साथ पुलिस बल में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में चार आईपीएस समेत 1360 से ज्यादा पुलिसकर्मी अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। पुलिस मुख्यालय के अनुसार पुलिस बल में मौजूदा समय में कोविड-19 के 500 के करीब ऐक्टिव केस हैं।एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) समेत 10 पुलिसकर्मियों की इससे मौत भी हो चुकी है। इससे बचाव के लिए पुलिस की सभी इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट लाइन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सभी सुरक्षा उपायों के साथ काम करने की हिदायत दी गई है। लखनऊ पुलिस आयुक्त के कार्यालय में कोरोना पहुंचने के बाद दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था। डीजीपी मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। लॉक डाउन लागू किए जाने के बाद पुलिस अब तक 25.81 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है। इसमें से 63603 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान वाहनों का चालान करके 47.60 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 114189 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 753 एफआईआर दर्ज की गई है। कोरोनाग्रस्त लोगो का पहला सामना स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी करते हैं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में भी कोरोना पॉजीटिव रोगी मिलने के बाद उसे भी दो दिन के लिये बंद करना पड़ा है। 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com