ब्रेकिंग:

फिर पिटी यूपी पुलिस, एएसपी व सीओ सहित आधा दर्जन घायल!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी में पुलिस का पिटना थम नहीं रहा है।कानपुर के बिकरुकाण्ड के बाद पुलिस ने जिस तरह अपराधियों को ठिकाने लगाया उसको देख कर भी अराजक तत्व मानों डरने को तैयार नहीं हैं। थोड़े ही दिनों के अंतर में बहराइच के बाद बलिया में भी पुलिस पिट गयी। इस बार बलिया जिले की रसड़ा कोतवाली कोटवरी मोड़ पर गुरुवार दोपहर दक्षिण पुलिस चौकी में युवक की पिटाई से आक्रोशित जनता ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया।

इसके साथ ही अस्थाई चौकी में आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ भी कर डाला।

इस पथराव में एएसपी संजय कुमार, सीओ केपी सिंह आधा दर्जन सिपाही घायल हो गए।

इस घटना के बाद रसड़ा कस्बे में तनाव बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पन्ना राजभर (35) निवासी धोबई पारिवारिक मामले को लेकर चौकी पर गया हुआ था।

प्रॉपर्टी डीलर हत्या कांड-पिटायी के वायरल वीडियो से बढ़ा लेडी डॉन का दबदबा, गिरफ्तारी से पुलिस का हौसला!

यहां पर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार व दीवान राजबलि ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए पन्ना राजभर की लाठी डंडे से पिटाई कर दी।

इसकी खबर पाते ही उसके गांव के महिला और पुरूष लाठी डंडा लेकर कोटवारी मोड़ पर पहुंच गए।

यहां पर पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए यातायात ठप कर दिए।

आक्रोशित जनता चौकी इंचार्ज व दीवान पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगी।

मामले की सूचना होने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित जनता को समझाने का पूरा किया, लेकिन वह नहीं माने।

इसकी सूचना पर एएसपी और सीओ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने यातायात बहाल करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। इस पर आक्रोशित जनता ने पुलिस पर जमकर ईंट पत्थर चलाए।

इससे एएसपी और सीओ संग आधा दर्जन सिपाही घायल हो गए।

इस दौरान भीड़ ने कोटवारी स्थित अस्थाई पुलिस चौकी पर भी पथराव किया।

इससे वहां पर दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

इसकी सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

पुलिस मामले की शांत करने में लगी हुई है।

समाचार लिखे जाने तक हिंसा के जिम्मेदार उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। 

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com