ताखा । पुलिस विभाग में तैनात कुछ लोग पूरी पुलिस को बदनाम कर देते हैं वैसे भी पुलिस की कारगुजारियों पर अक्सर उंगली उठती रहती है। कभी कभी पुलिस अच्छा काम करती है तो समाज के लोग उनको सर आंखों पर बैठाने का काम करते है। थाना ऊसराहार में तैनात एक पुलिस कर्मी रात के लगभग 9 बजे शराब के नशे में धुत होकर मोहरी मोड़ पर आए तथा वहां खड़े बाजार के प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रेता टोनी गुप्ता को बेवजह गाली गलौज करने लगे। टोनी गुप्ता ने बताया कि ये महोदय पहले भी एक बार उनके साथ गाली गलौज कर चुके है। कस्बा के संभ्रांत नागिरकों ने घटना की घोर निंदा की है।। शासन का मंशा है कि समाज के अच्छे लोगों से पुलिस मित्रवत व्यवहार रखे समाज मे पुलिस की छवि साफ सुथरी रह सके। मगर ऐसे पुलिस कर्मी शासन के मंशा को पलीता लगाते नजर आ रहे है।। कस्बा के सम्भ्रान्त नागिरकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि घटना की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय।