श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने जिले के पाहू में घेराबंदी और तलाशी अभियान छेड़ा।
जब संयुक्त बल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़े , तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। सेना के जवानाें ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियो को ढेर कर दिया है।
दक्षिणी कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले शनिवार को कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद समूह के दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये थे। अभी मुठभेड़ जारी है।