रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तुर्की के राष्ट्रपति से भी बाचतीत हुई। इस बातचीत में पुतिन ने उन्हें दो टूक कह दिया। कहा कि अगर यूक्रेन हमारी सभी शर्तें नहीं मानेगा तो युद्ध जारी रहेगा। यूक्रेन अगर हमारी सभी शर्तें मान ले तो युद्ध खत्म हो जाएगा। रूसी मीडिया रिर्पोट्स की माने तो पुतिन ने साफ कर दिया कि वे बगैर अपनी शर्तें माने यूक्रेन में अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं।
एक ओर जहां पुतिन का तुर्की के लिए दो टूक जबाव था। तो उधर, दूसरी ओर रूसी सेना ने विनित्सिया में भी मिसाइलें दागना शुरू कर दिया है। रूसी सेना ने विनित्सिया में आठ मिसाइलें दागी हैं। रूसी सेना ने एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया। रूसी सेना के हमले में एयरपोर्ट तबाह हो गया है।