अशाेेेक यादव, लखनऊ। पीस पार्टी के अध्यक्ष डाॅ. अय्यूब पर लखनऊ पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की गयी है। डॉक्टर अय्यूब पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश करने, समाज में वैमनस्व बढ़ाने की साजिश रचने जैसे आरोप हैं।
डाॅ. अय्यूब ने कुछ दिन पहले उर्दू अखबारों में विवादित विज्ञापन और बयान छपवाए थे। जिसके बाद उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। हजरतगंज कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर केके सिंह ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
बीते 31 जुलाई को लखनऊ पुलिस ने डाॅ अय्यूब को लखनऊ पुलिस ने उन्हें गोरखपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। अय्यूब अंसारी ने अपने विज्ञापनों में देश विरोधी बाते कहते हुए समाज को तोड़ने वाली बातें कही थी।