ब्रेकिंग:

पीलीभीत में सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत

लोकेश कुमार, पीलीभीत। प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद जौनपुर, सोनभद्र, बलिया एंव पीलीभीत में सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए 796.51 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।इस संबंध में संयुक्त सचिव नियोजन, जयवीर सिंह ने शासनादेश जारी कर दिये हैं। शासनादेश के अनुसार त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत जनपद जौनपुर में सड़क निर्माण से सम्बन्धित 01 कार्य के लिए 62.52 लाख रूपये, सोनभद्र में सड़क निर्माण से संबंधित 02 कार्यों के लिए 330.22 लाख रूपये, बलिया में सड़क निर्माण से सम्बन्धित 01 कार्य के लिए 378.12 लाख रूपये तथा पीलीभीत में सड़क निर्माण से सम्बन्धित 05 कार्यों के लिए 25.65 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि नियमानुसार संबंधित जनपद के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा संबंधित जिलाधिकारी की अनुमति से कोषागार से आहरित कर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी जायेगी। योजना के लिए स्वीकृत धनराशि ब्याज अर्जित करने के उद्देश्य से आहरित कर बैंक/डाकघर में नहीं रखी जायेगी। स्वीकृत की गयी धनराशि आवश्यकतानुसार आहरित कर व्यय की जायेगी और तद्नुसार कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जायेगी।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com