नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पुणे का दौरा करेंगे और वहां मेट्रो रेल परियोजना के साथ साथ अन्य कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार मोदी पुणे महानगर निगम के परिषद में सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा 9.5 फुट ऊंची है और इसे 1,850 किलोग्राम गन धातु से बनाया गया है।
मोदी 11:30 बजे पुणे मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने पुणे शहर में आवगमन की विश्व स्तरीय सुविधा के निर्माण के लिए 24 दिसंबर 2016 को इसकी आधारशीला रखी थी। यह परियोजना कुल 32.2 किलोमीटर लम्बी है, जिसमें से 12 किलोमीटर लंबे मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया जा रहा है। पुणे मेट्रो रेल पर कुल 11 हजार 400 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है। श्री मोदी इस अवसर पर पुणे के गरवारे मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन और अवलोकन करेंगे।
वह वहां से आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का सफर भी करेंगे। प्रधानमंत्री करीब दोपहर 12:00 बजे एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम में मुला-मुथा नदी को प्रदूषण मुक्त कर उसे पुनर्जीवित करने की परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। नदी के नौ किलोमीटर लंबी धारा में सफाई और पुनर्जीवित करने के काम पर 1,080 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इसके तहत नदी के किनारों के संरक्षण और शहर के नालों के गंदे पानी को नदी में गिरने से रोकने के प्रबंध, नागरिक सुविधाओं के विस्तार और नौका विहार आदि जैसी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इस परियोजना को एक शहर एक परिचालक की अवधारणा के आधार पर किया जाएगा और इस 1470 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके तहत 11 सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र बनाए जाएंगे। जिनकी कुल दैनिक क्षमता 40 करोड़ लीटर होगी।
प्रधानमंत्री वहां बानेर इलाके में नवनिर्मित विद्युत बस डिपो ई-बस और 100 विद्युत बसों का उद्घाटन करेंगे। मोदी पुणे में बालेवाड़ी में आर के लक्ष्मण कला दीर्घा-संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। इस संग्रहालय का मुख्य आर्कषण स्वर्गीय लक्ष्मण के उपन्यास में मालगुड़ी डे गांव का एक लघु मॉडल है जिसे दृश्यश्रभ्य प्रभाव के साथ पेश किया जाएगा। संग्रहालय में लक्ष्मण के कार्टूनों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। पीएम मोदी अपराह्न एक बजकर 45 मिनट पर सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे।