अशाेक यादव, लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रचते हुए शुक्रवार को दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उन्हें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड स्थापित कर लिए हैं। वहीं इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने सीएम योगी को ट्वीट करके बधाई दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर @myogiadityanath जी और उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। पिछले 5 वर्षों में राज्य की विकास यात्रा ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा।
आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2022
आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नित नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है।
विकास की यह यात्रा प्रदेश में सतत जारी रहेगी। https://t.co/vgJyVrrxVo
वहीं जवाब में सीएम योगी ने भी पीएम मोदी का धन्यवाद दिया और कहा कि आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नित नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। विकास की यह यात्रा प्रदेश में सतत जारी रहेगी।