ब्रेकिंग:

पीएम की शिमला रैली को लेकर सियासत हुई तेज, विपक्ष ने साधा निशाना, लगाए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप

शिमला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस रैली के दौरान सरकारी मशीनरी केप्रदेश  दुरुपयोग के आरोप लगाए जबकि आप ने नागरिकों को ठगा हुआ महसूस करार दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले ही 70 हजार करोड़ के कर्ज के बोझ तले डूब गया है, ऐसे में प्रधानमंत्री का प्रदेश को इस आर्थिक संकट से उभरने के लिये कोई राहत पैकेज न देना प्रदेश के साथ एक बड़ा अन्याय है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा को इससे कोई लाभ होने वाला नहीं, जनता खुद जबाव देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और पानी की तरह सरकारी धन खर्च किया है।मोदी ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को मायूस किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की जबरन भीड़ जुटाई गई।

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों सहित आशा वर्कर, महिला मंडलों और अन्य लोगों पर दबाव बना कर उन्हें इस समारोह में बुलाया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों का अधिकार है, ऐसे में उनका राजनीतिक दृष्टि से उपयोग करना उनको सार्वजनिक करना उनके निजता के अधिकार का भी हनन है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेना पात्र लोगों का अधिकार है और यह कोई खैरात नहीं है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश मे बढ़ती महंगाई से प्रभावित लोगों और बेरोजगार युवाओं से भी ऐसा कोई संवाद करना चाहिए, जिससे वह उनकी पीड़ा को समझ और जान सकें। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि श्री मोदी के दौरे से प्रदेशवासियों को बड़ी उम्मीदें थी कि इस बार वह प्रदेश के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगे लेकिन  मोदी के दौरे से प्रदेशवासियों को एक बार फिर झुनझुना मिला है, जिससे प्रदेश का हरेक नागरिक अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

मोदी ने अपने भाषण में सिर्फ वही रटी रटाई बातें कहीं आज तक कहते आए हैं। उन्होंने श्री मोदी की रैली को एक फ्लॉप और ड्रामा शो बताया है और कहा कि प्रदेश की जनता का करोड़ों रुपए खर्च कर श्री मोदी के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई थी लेकिन मोदी ने करीब दो घंटे तक चिकनी चुपड़ी बातें कर झुनझुना थमाया। उन्होंने कहा कि अपने भाषण के दौरान मोदी सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते रहे लेकिन हिमाचल प्रदेश की जनता की अनदेखी कर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को चुनावी साल में उनसे बहुत सारी उम्मीदें थी लेकिन वह पूर्व की तरह प्रदेश की अनदेखी कर एक बार फिर से वापस दिल्ली चले गए हैं। मोदी के दौरे से हिमाचल प्रदेश का हर एक नागरिक आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने जयराम सरकार से पूछा कि आखिर इस दो घंटे के ड्रामा शो के लिए सरकार ने कितना पैसा बहाया है, इसका जवाब दिया जाए अन्यथा इस विधानसभा चुनाव में जनता खुद जवाब देगी।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com