ब्रेकिंग:

पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमितों की संख्या 75,809, पहली बार एक दिन में 73 हजार से अधिक लोग स्वस्थ

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ ही राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पहली बार एक दिन में 73 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं तथा दो दिन तक लगातार संक्रमण के 90 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान यह आंकड़ा करीब 15 हजार कम 75,809 रहा।

इससे पहले रविवार को देश भर में कोरोना संक्रमण के 90,802 और शनिवार को 90,632 मामले आये थे।

संक्रमितों की संख्या 42 लाख से अधिक होने के बाद भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 63 लाख से अधिक है, जबकि तीसरे स्थान पर ब्राजील में यह संख्या 41.48 लाख है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 73,521 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से इस संक्रमण से छुटकारा पाने वालों की संख्या 33,23,951 हो गयी है।

उत्तर प्रदेश में हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, 5649 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना संक्रमण के 75,809 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 42,80,423 हो गया।

स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 1,155 बढ़कर 8,83,697 हो गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,133 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 72,775 हाे गयी।

देश में सक्रिय मामले 20.65% और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.65% है जबकि मृत्यु दर 1.70% है।

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है

और यह 1,084 बढ़कर 2,37,292 हो गयी तथा 423 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 27,027 हो गया।

इस दौरान 14,922 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,59,322 हो गयी।

देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,757 कम होने से सक्रिय मामले 97,932 रह गये।

राज्य में अब तक 4487 लोगों की मौत हुई है।

वहीं कुल 4,04,074 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में मरीजों की संख्या में 2,265 की कमी हुई है, अब 97,020 सक्रिय मामले हैं।

राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,534 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,00,770 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com