अशाेेेक यादव, लखनऊ।
पूरे विश्व सहित भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 26 हजार पार पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखी गई है और इस तरह 1990 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं 49 लोगों की मौत हो गई है।
रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26496 हो गई है।
वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 824 पहुंच गया है।
कोरोना वायरस के कुल 26496 मामलों में से 19868 एक्टिव केस हैं।
इसके अलावा, 5803 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना वायरस से सर्वाधिक 323 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।
यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 9027 हो गई है।