लखनऊ, 23 मार्च। पिछले हफ्ते कोरोना के कहर से दुनियाभर के शेयर बाजारों समेत भारत में भी काफी उथल-पुथल रही। इसका असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिला। दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते हफ्ते सोना स्टैंडर्ड 740 रुपये मंहगा होकर 42570 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं इससे पहले वाले हफ्ते में यह 3,740 रुपये यानी 8.24 % सस्ता हुआ और सप्ताहांत पर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम बिका।
20 मार्च 2020: विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के दम पर दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 850 रुपये चमककर 42,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 2,400 रुपये की छलाँग लगाकर 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही।
19 मार्च 2020: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 750 रुपये टूटकर 41,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी हाजिर 1,160 रुपये टूटकर 36,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
18 मार्च 2020: बुधवार को पूरे दिन कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1100 रुपये चढ़कर 42,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी हाजिर 40 रुपये टूटकर 37560 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
17 मार्च 2020: सोना स्टैंडर्ड 460 रुपये उतरकर 41,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी हाजिर 3,000 रुपये लुढ़ककर 37600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
पिछले हफ्ते सोना 3,740 रुपये यानी 8.24 % सस्ता हुआ और सप्ताहांत पर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। यह 6 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी भी 5,890 रुपये यानी 12.18 % की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 42,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई जो 3 अगस्त 2019 के बाद का निचला स्तर है।