ब्रेकिंग:

पिछड़े वर्गों के हितों पर करारा प्रहार कर रही सरकार – अजय कुमार लल्लू

लखनऊ।
एक ओर लॉकडाउन में जहां पूरा प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार आरक्षण की मूल भावना और पिछड़े वर्गों के हितों पर करारा प्रहार कर रही है।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू जी ने जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा जारी किए गए शासनादेश में यह कहा गया कि प्रदेश के सामान्य वर्ग और अनुसूचित जाति के वर्ग के अभ्यर्थियों को आईएएस, पीसीएस तथा अन्य अधीनस्थ परीक्षाओं में प्रीलिम्स में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में इनके लिए बेहतर कोचिंग की सुविधा हेतु 55-55 लाख रुपए का बजट का प्रावधान किया गया। शासनादेश में ओबीसी वर्ग के लिए पहले से चले आ रहे हैं बजट के प्रावधान को खत्म कर दिया गया। यह प्रदेश के ओबीसी वर्ग के साथ सरासर अन्याय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासनादेश में संशोधन कर संविधान सम्मत ओबीसी वर्ग के लिए भी बजट का प्रावधान करें।

उप्रलोसेआ ने 21 अप्रैल 2020 को अधीनस्थ सेवाओं में भर्ती के लिए आवेदन जारी करने हेतु विज्ञप्ति जारी की है।

आवेदन हेतु ओबीसी अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा।

ऐसे में जब लॉकडाउन चल रहा है तो जाति प्रमाणपत्र बनना बहुत मुश्किल होगा।

सरकार या तो आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाये या फिर 31 मार्च,2020 से पहले जारी को मान्य करे।

उन्होंने आगे कहा 30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव ने एक शासनादेश जारी किया जिसमें कहा गया कि ग्राम विकास अधिकारी के 336 पद खाली हैं अतः इन पदों को भरने के लिए ग्राम विकास विभाग राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली 1991 में संशोधन करने की आवश्यकता है। प्रमुख सचिव का यह सुझाव  कि खाली पदों को भरने के लिए  सरकारी अधिकारियों से प्रतिनियुक्त पर  भरे, यह एक प्रकार से लैटरल एंट्री है जैसे कि केंद्र सरकार में सचिवों की भर्ती लैटरल एंट्री से होती है।

इससे सामाजिक न्याय और संविधान की मूल भावना प्रभावित होगी।

बाबा साहेब के बनाये गये संविधान की मूल भावना पर प्रदेश सरकार के प्रहारों को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।

प्रदेश सरकार इन फैसलों को तुरंत बदले।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com