ब्रेकिंग:

गूगल ने पिक्सल 5 और 4A के लॉन्च से पहले लीक हुईं गूगल ने पिक्सल 5s की तस्वीरें

लखनऊ। गूगल ने पिक्सल 4ए लॉन्च करते वक्त पिक्सल 4ए 5जी और पिक्सल 5 को भी उजागर किया था। जो भारत में नहीं बल्कि अमेरिका और अन्य क्षेत्रों आएगा। कंपनी ने ऐसे दो फोन का जिक्र किया जो 5 जी पर काम करेंगे।

हालांकि इन स्मार्टफोन्स को लेकर कोई और जानकारी साझ नहीं की गई है।

अब एक और फोन गूगल पिक्सल 5एस की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं।

मैक्सिकन रेडियो पर्सनैलिटी @japonton ने ट्विटर पर गूगल पिक्सल 5एस की कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

तस्वीरों में आप पीछे के कोने में स्क्वायर रियर कैमरा सेटअप, फिंगरप्रिंट सेंसर और ऊपरी बाएँ कोने पर पंच होल स्क्रीन देख सकते हैं।

तस्वीरों में एक तस्वीर में एक तस्वीर का नाम 5एस दिखाई देता है.

तो, Pixel 5 और Pixel 5s में क्या अंतर हो सकता है?

अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन XDA डेवलपर की धारणा यह है कि mmWave 5G की उपस्थिति इन दोनों में अंतर कर सकती है।

यह पूरी तरह से अलग संस्करण भी हो सकता है।

LG ने इलेक्ट्रॉनिक फेस मास्क लॉन्च किया, इसमें एयर प्यूरिफायर और दो फैन भी मिलेंगे; जर्म्स को खत्म करने UV-LED मिलेगी

इससे पहले गूगल पिक्सल5 को लेकर जानकारी लीक हुई थी जिसमें उसके फीचर्स को लेकर भी डिटेल्स साझा की गई थी.  

बताया गया था ये फोन 25 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है। 

फीचर्स के बारे में बात करें तो फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा  Pixel 5 में यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाय रियर पैनल पर ही पहले की तरह फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की संभावना है।

सामने आया है कि इस फोन की मोटाई 8.1mm होगी और फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

लेकिन जल्द ही स्मार्टफोन्स से जुड़ी डिटेल्स जल्द साझ होंगी। 

GSMArena की एक रिपोर्ट में गूगल पिक्सल 5 की कीमत से जुड़े डीटेल्स सामने आए हैं।

जिसमें कहा गया है कि पिक्सल 5 की कीमत 630 यूरो (करीब 54,600 रुपये) बताई गई है।

यह डिवाइस AI-बेंचमार्क की वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है और इसमें मिड-रेंज प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

फ्लैगशिप प्रोसेसर के बजाय गूगल इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दे सकता है।

इसके अलावा इसमें 8 जीबी की रैम मिलेगी।

हाल ही में OnePlus Nord को भी इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com