एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी के 2 में अनुराग बासु की भूमिका निभा रहे एक्टर पार्थ समथान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पार्थ के संक्रमित होने की खबर आने के बाद टीम ने शूटिंग रोक दी। क्योंकि पार्थ शूटिंग कर रहे थे।
सेट पर पार्थ के साथ करीब 30 लोग और मौजूद थे। इन सभी को कोरोना टेस्ट करवाने कहा गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी खबर कन्फर्म किया था। वहीं एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एकता कपूर ने उनकी आने वाली वेब सीरीज से पर्दा उठाते हुए एक टीजर वीडियो शेयर किया है।
एकता कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पार्थ का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो ब्लैक एंड वाइट है, जिसमें पार्थ सिगार पीते हुए नजर आ रहे हैं। वह बहुत ही एक्शन में दिख रहे हैं। वीडियो की शुरूआत भी पार्थ की भूमिका से ही शुरू होता है। शो का शीर्षक ”मैं हीरो बोल रहा हूं” है। टीज़र वीडियो एक नई वेब सीरीज की ओर हिंट दे रहा है।
इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट टीज़र साझा करते हुए, एकता ने लिखा, “जल्द ही पार्थ! कसौटी … ‘अपने’ हीरो ‘का इंतज़ार कर रही है! ”
आपको बता कि पार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर शेयर की है। पार्थ लिखते हैं- सभी को नमस्कार, मुझे कोरोनावायरस संक्रमण हुआ है। हालांकि ये केवल सामान्य लक्षण हैं।
मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे, कृपया अपनी कोरोना जांच जरूर करवा लें। बीएमसी आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। डॉक्टर्स की गाइडलाइन्स के अनुसार मैं सेल्फ क्वारैंटाइन हो गया हूं। उनकी मदद के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।