ब्रेकिंग:

पानी नहीं शराब उगल रहे हैं बुंदेलखण्ड के हैंडपंप, ड्रोन कैमरे ने खेल का किया भंडाफोड़

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां के हैंडपंप शराब उगल रहे हैं।

सूखे के लिए पहचाने जाने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में हैंडपंप पानी की जगह शराब उगल रहे हैं।

यहां आमतौर पर पेयजल की खासी किल्लत देखने को मिलती है।

यहां जमीन से पानी निकालना मुश्किल होता है।

लेकिन शराब माफिया ने इस कदर अपना अवैध कारोबार फैला रखा है कि हैंडपंप शराब उगल रहे हैं।

यह घटना झांसी में मऊरानीपुर और तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में, यहां आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई के लिए आई थी। इस दौरान डेरे पर 4000 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया और जमीन में गाड़ कर रखे गए बड़े बड़े ड्रमों से 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

पुलिस ने एक भट्ठी के साथ ही साथ 5000 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया।

इसी बीच अधिकारी तब दंग रह गए जब उन्होंने एक ऐसा हैंडपंप देखा।

जिसमें से पानी की जगह शराब निकल रही थी।

प्रतिदिन हों 1.5 लाख टेस्ट : योगी आदित्यनाथ

जब उन्होंने पास में लगे एक हैंडपंप को चलाया तो पानी नहीं, इसमें से शराब की धारा निकल पड़ी।

उधर झांसी पुलिस ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है।

इस दौरान हैंडपंप के नीचे से 200 लीटर अवैध शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल का कहना है कि मंडल में पुलिस ने 675 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा झांसी ललितपुर में भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब तस्करी और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो आने वाले दिनों में लगातार चलता रहेगा।

जालौन जिले में बहुत बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद हुई है।

जिसमें पांच सौ पेटी अवैध शराब जो हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी उसको पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि 36 शातिर शराब तस्करों की संपत्तियों को भी जब किया गया है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com