पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मंगलवार को गोलीबारी की। जिसमें सीमा सुरक्षा बल का एक अधिकारी शहीद हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर के तारकुंडी इलाके में सीमा पार से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि घटना पर विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है।