ब्रेकिंग:

पहले ही टेस्ट में मिला विराट कोहली का विकेट, भावुक हुए गेंदबाज के पिता बोलेते थे – तुम एक दिन जरूर मशहूर बनोगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट वेलिंगटन में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट का पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा। टीम इंडिया के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट में डेब्यू करने वाले काइल जैमीसन ने शानदार परफॉर्म किया और पहले दिन तीन विकेट झटके। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और हनुमा विहारी को आउट किया। पहले ही टेस्ट में विराट कोहली का विकेट लिया तो उनके पिता भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि 6 फुट 8 इंच लंबे काइल को लोग घूरकर देखते थे। जिससे उनको बड़ा अजीब लगता था। लेकिन उनके पिता माइकल को पता था कि बेटा एक दिन जरूर नाम करेगा।

https://twitter.com/rehanbodla26/status/1230747644240093185

 

न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले काइल ने अपने पिता की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए पहले ही दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट लिये। उनके पिता माइकल ने कहा, ”उसके कद की वजह से स्कूल में लोग उसे घूरकर देखते थे। उसे बड़ा अजीब लगता था। मैं उससे इतना ही कहता था कि यदि वे तुम्हे घूर रहे हैं तो तुम एक दिन जरूर मशहूर बनोगे।”

आकलैंड के मैकेनिकल इंजीनियर माइकल ने अपने बेटे का टेस्ट पदार्पण दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा। उन्होंने कहा, ”मेरी पत्नी शेरिल आज नहीं आ सकी। मैं खुशकिस्मत हूं. उम्मीद है कि वह लंबे समय तक देश के लिये खेलेगा। उसने 17 वर्ष की उम्र तक बास्केटबाल खेला लेकिन उसके बाद क्रिकेटर बना।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com