अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हर बड़े मुद्दों पर सरकार को समय-समय पर घेरती हैं। उन्होंने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने शुक्रवार ट्वीट किया है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक उप्र में कोरोना किट खरीदी में घोटाला हुआ है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 11, 2020
क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं?
PPE किट घोटाला, 69K घोटाला, बिजली घोटाला..
पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाला दबाना…अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ खत्म..
प्रियंका ने ट्वीट करके कहा है कि “न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक उप्र में कोरोना किट खरीदी में घोटाला हुआ है।
क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं?
PPE किट घोटाला, 69K घोटाला, बिजली घोटाला।
पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाला दबाना…अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म।