राहुल यादव, प्रयागराज / लखनऊ।बुधवार को भारतीय रेल की पहली 24 एलएचबी कोच ट्रेन 02417/18 प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से पर अपनी यात्रा प्ररंभ करेगी। प्रयागराज से ओरिजिनेट होने वाली इस गाड़ी के अतिरिक्त, उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली 08 जोड़ी अन्य विशेष रेलगाड़ियों की गति भी 130 किमी प्रति घंटे तक की जा रही है।बताते चलें कि 16 जुलाई 1984 से प्रारंभ हुई प्रयागराज एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे की प्रमुख ट्रेन है और पिछले 04 दशकों में यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय रही है। 17 वैक्यूम ब्रेक वाले लाल रंग के डिब्बों के साथ इसकी यात्रा प्रारंभ हुई थी तथा इसे 2003 में 24 कोच नीले रंग के एयर ब्रेक स्टॉक में बदल दिया गया था और 16 दिसंबर, 2016 से इसका परिचालन 21 कोच वाले नवीनतम एलएचबी रेक के साथ किया जाने लगा। इस ट्रेन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे दिनांक 18.12.2016 को 22 कोचों, दिनांक 15.05.2017 से 23 कोच और दिनांक 02.09.2019 से इसे अधिकतम 24 एलएचबी कोच तक बढ़ा दिया गया।इस उपलब्धि के लिएअनुरक्षण और ऑपरेटिंग कर्मियों के योगदान के सम्मान के लिए बुधवार को प्रयागराज जंक्शन पर एक विशेष सम्मान सह प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाड़ी सं 02417 प्रयागराज- नई दिल्ली विशेष गाड़ी के प्रस्थान से पहले, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी इस प्रतिष्ठित ट्रेन के पहले 130 किलोमीटर प्रति घंटे की यात्रा के चालक दल, अनुरक्षण, वाणिज्य और सुरक्षा कर्मियों का सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में लोको पायलट मो. अरशद खान, ट्रेन के सह-लोको पायलट अनिल कुमार तिवारी, गार्ड अरविन्द तिवारी, ट्रेन कैप्टन पी पी पांडे, ट्रेन पर कार्यरत सी और डब्ल्यू तकनीशियन देव दत्त सोनी और आरपीएफ हेड कांस्टेबल नित्यानंद राय शामिल हैं।कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक महोदय कोविड -19 पर जन-जागरूकता के लिए एनीमेशन चरित्र “गप्पू भैया” आधारित वीडियो स्पॉट भी रिलीज़ किया। उत्तर मध्य रेलवे ने 2019 में एक एनीमेशन आधारित चरित्र गप्पू भैया बनाया था और रेल उपयोगकर्ताओं के लिए संरक्षा और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर सार्वजनिक जन-जागरूकता एनीमेशन वीडियो की एक श्रृंखला बनाई गई थी। रेल उपयोगकर्ताओं के बीच यह एनीमेशन आधारित श्रृंखला काफी लोकप्रिय हुई थी और रेल यात्रा में संरक्षा और सुरक्षा के बारे में जागरूकता प्रसारित करने के लिए माननीय रेल मंत्री और रेल मंत्रालय द्वारा ये वीडियो स्पॉट ट्वीट भी किए गए थे। उसी एनीमेशन-आधारित चरित्र “गप्पू भैया” का प्रयोग अब कोविड -19 के अनुरूप उचित व्यवहार हेतु रेल उपयोगकर्ताओं के लिए जन-जागरूकता के उद्देश्य से वीडियो स्पॉट में किया गया है। महाप्रबंधक के जारी किए जाने के उपरांत, उत्तर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध सभी डिजिटल डिस्प्ले और सोशल तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करते हुए रेल उपयोगकर्ताओं और आम जन के मध्य इसे साझा किया जाएगा।महाप्रबंधक राजीव चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मोहित चंद्रा, उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष, प्रयागराज मंडल और मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
पहली 24 एलएचबी कोच ट्रेन बनी प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल जो 130 की रफ्तार से चलेगी
Loading...