अशाेेेक यादव, लखनऊ। जैसे फिल्मों की शूटिंग का काम शुरू हुआ है, तब से कई नई फिल्मों का ऐलान भी होने लगा है। इस दौरान चारों तरफ बस अक्षय कुमार ही छाए हुए हैं। जहां एक तरफ उनकी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं।
वहीं दूसरी तरफ उनकी एक और फिल्म सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार का लुक तो पहले ही सामने आ चुका है, वहीं अब इस फिल्म की एक्ट्रेस भी फाइनल हो चुकी है। हाल ही में इसका ऑफिशियल एनाउंसमेंट हो गया है। हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि इस फिल्म की एक्ट्रेस फाइनल हो चुकी हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के नाम का भी खुलासा किया है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ उनके साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी। ये पहली बार है जब अक्षय कुमार एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।