लखनऊ। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए।
पहले सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होना था, जो बारिश के चलते रद्द करना पड़ा और भारतीय टीम लीग राउंड में बेहतर प्वॉइंट्स के आधार पर फाइनल में पहुंच गई, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने डकवर्थ लुइस मेथड से पांच रन से जीत फाइनल में धांसू एंट्री मारी।
💥 ICC Women's #T20WorldCup final 💥
🤜🤛 India v Australia
🗓️ 8 March, 2020
🏟️ Melbourne Cricket GroundARE. YOU. READY? pic.twitter.com/KnHL232mjW
— ICC (@ICC) March 5, 2020
सुबह से लगातार बारिश के कारण पहले सेमीफाइनल मैच में तो टॉस भी नहीं हो पाया और आखिर में सेमीफाइनल मैच बिना गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। बारिश का असर दूसरे सेमीफाइनल मैच पर भी पड़ा। बारिश के कारण यह मैच भी देरी से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 134 रन बनाए। उसकी तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने नॉटआउट 49 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए नडिन डि क्लार्क ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म होने के बाद बारिश आ गई। इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में 98 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन लौरा वॉलवार्ट की नॉटआउट 41 रन की पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका पांच विकेट पर 92 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्कूट ने 17 रन देकर दो विकेट लिए।