ब्रेकिंग:

पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिये वृक्षारोपण नितान्त आवश्यक – केशव प्रसाद मौर्य

राहुल यादव, लखनऊ। ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस‘‘ के पुनीत अवसर पर आज उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवासीय परिसर 7-कालीदास मार्ग में सपरिवार आम के पौधों का रोपण करते हुये देश व प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनमानस का आह्वान किया है कि सभी लोग पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान दें तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है, स्वस्थ्य एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की परिकल्पना अधूरी है।  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सभी लोग संकल्पित होकर न केवल वृक्षारोपण करें, बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत और सजग करते हुये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित भी करें।पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की महत्ता व उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुये मौर्य ने कहा कि हम सभी लोग यथासम्भव वृक्षारोपण करें और लगाये गये व लगाये जाने वाले पौधों की सुरक्षा का संकल्प लें। 

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे की देखरेख में पौष पूर्णिमा पर आस्था के पहले स्नान का साक्षी बना लखनऊ मण्डल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : सोमवार दिनांक 13 जनवरी 2025 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com