ब्रेकिंग:

परिवहन मंत्री ने रोडवेज बसों का किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से पूछा- कोई असुविधा तो नहीं है आप लोगों को

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने वाराणसी-प्रयागराज पर मंगलवार को दो रोडवेज बसों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परिवहन मंत्री ने यात्रियों से कहा, नमस्कार मैं परिवहन मंत्री हूं…कोई असुविधा तो नहीं है आप लोगों को? सब ठीक है? सब के टिकट काटे हैं ना?

बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने प्रयागराज से वाराणसी मार्ग पर जा रही रोडवेज बसों का औचक निरीक्षण करने के दौरान साफ सफाई व्यवस्था देखा, साथ ही बस कंडक्टर से टिकट के बारे में जानकारी ली, इतना ही नहीं चालक तथा कंडक्टर को वर्दी पहनने की हिदायत देते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों का हालचाल जाना। मंत्री दयाशंकर सिंह ने यात्रियों से कोई समस्या होने पर विभाग के ट्विटर हैंडल पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह विभाग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com