मुबंई। बॉलीवुड के किंग खान और दीपिका पादुकोण स्पेन शूट कर मुंबई वापस लौटने की तैयारी में है। स्पेन में शाहरुख और दीपिका ही फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रहे थे। जिसकी तस्वीरें लीक हुईं। ब्लू शर्ट-रिप्ड ब्लैक जीन्स पहने शाहरुख खान, लंबे बालों में नजर आए। शाहरुख खान का लुक सिंपल और डैशिंग नजर आ रहा है। जिसके बाद दीपिका पादुकोण की भी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस का फुल मेकअप लुक देखा जा सकता है।
शाहरुख–दीपिका के पोज की फोटो हुई वायरल
सोशल मीडिया पर शाहरुख और दीपिका की ओपन हेयर लुक की फोटोज वायरल हो रही हैं। फैन्स के बीच इनकी चर्चा भी तेज हो रही है। आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद संभाल रहे हैं।
‘पठान’ की स्पेन में शूटिंग पूरी करने को लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं। सिद्धार्थ का कहना है कि उम्मीद से ज्यादा फिल्म की शूटिंग अच्छी हुई है। फैन्स शाहरुख खान की इस आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।