Breaking News

पंजाब में मोदी का पुतला जलाने पर भड़के नड्डा, बताया राहुल का रचा नाटक

अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस और गांधी परिवार की आलोचना करते हुए कहा है कि पंजाब में राहुल गांधी की ओर से निर्देशित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाने का नाटक शर्मनाक है।

जेपी नड्डा ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि “ऐसा नाटक अप्रत्याशित नहीं है क्योंकि नेहरु गांधी राजवंश ने कभी भी प्रधानमंत्री कार्यालय का सम्मान नहीं किया है। वर्ष 2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री के अधिकार को संस्थागत तौर पर कमज़ोर करते हुए देखा गया।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि “निराशा और बेशर्मी का मेल खतरनाक है। कांग्रेस के पास दोनों हैं। जहां पार्टी में राहुल गांधी घृणा क्रोध, झूठ और आक्रामकता की राजनीति दिखाते हैं वहीं उनकी मां सोनिया गांधी शालीनता और लोकतंत्र की सिर्फ बयानबाजी करके इसका पूरक बनती हैं। ये कांग्रेस पार्टी के दोयम दर्जे को दिखाता है।” उन्होंने कहा कि “अगर कोई पार्टी घृणा का पात्र है तो वह कांग्रेस है।

उन्होंने कहा कि “अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर कांग्रेस कभी भी दूसरों पर दबाव नहीं बना सकती। कांग्रेस का दूसरों की आवाज़ दबाने का दशकों से इतिहास रहा है। इसे हमने आपातकाल के दौरान भी देखा। इसके बाद राजीव गांधी की सरकार में प्रेस की आज़ादी को कमज़ोर करने की कोशिश की गई। स्वतंत्र मीडिया कांग्रेस को चुभती है।”

Loading...

Check Also

यूपी में वोट घटने और करारी हार मिलने पर मोदी ने सरकार और संगठन को काशी में आज किया तलब !

पीएम पद की शपथ के बाद नरेन्द्र मोदी…. अभिवादन मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ / वाराणसी : ...