ब्रेकिंग:

पंजाब में मतदाताओं के बीच सबसे बड़ा आकर्षण बना आप का ‘दिल्ली मॉडल’- पार्टी नेता

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अपने ‘दिल्ली मॉडल’ को आगे रखकर मतदाताओं को आकर्षित किया, जिसका नतीजा यह रहा कि पार्टी बृहस्पतिवार को हुई मतगणना में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई। पार्टी के नेताओं ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि बेहतर सार्वजनिक सेवाओं, अच्छी गुणवत्ता के स्कूल व अस्पताल बनाने का वादा करके ही पार्टी ने दिल्ली में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी।

पंजाब में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के साथ त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करने वाली अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने चुनाव के दौरान दिल्ली के अपने शासन मॉडल की तर्ज पर 10 सूत्री ‘पंजाब मॉडल’ पेश किया और मतदाताओं को नए-युग का समृद्ध व दूरंदेशी पंजाब बनाने का आश्वासन दिया। एक ओर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि पूरा देश अब केजरीवाल के शासन के मॉडल की ओर देख रहा है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि लोगों ने दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की सरकार के काम को देखते हुए पंजाब में जनादेश दिया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हमारा दिल्ली का शासन मॉडल मतदाताओं के बीच सबसे बड़ा आकर्षण साबित हुआ। केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में जिस तरह का काम किया है, उसने सकारात्मक संदेश दिया है और पंजाब के लोगों में उम्मीद जगाई है।

” आप ने अपने ‘पंजाब मॉडल’ के तहत युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, नशा मुक्त पंजाब, बेअदबी के मामलों में सख्त सजा, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब, शिक्षा व्यवस्था में बदलाव, आधुनिक अस्पतालों का निर्माण, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के लिए 16000 मोहल्ला क्लीनिक, चौबीस घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति और 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के खातों में 1000 रुपये जमा कराने का वादा किया है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com