ब्रेकिंग:

पंजाब चुनाव: वोटिंग से 2 दिन पूर्व CM चन्नी और मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला पर FIR

चंडीगढ़। पंजाब में 18 फरवरी को पूरी तरह से प्रचार-प्रसार पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। क्योंकि अब दो दिन बाद ही 20 फरवरी को सूबे में वोटिंग होनी है।

लेकिन इस से पहले ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और मनसा से कांग्रेस प्रत्याशी मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला पर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पुलिस ने FIR दर्ज करदी है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और मनसा से कांग्रेस प्रत्याशी मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंगला ने पुलिस के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज कराई।

उन्होने आरोप लगाया है कि ये दोनों देर रात तक चुनाव प्रचार की अवधि समप्त होने के बाद भी प्रचार करते रहे। सिंगला ने यह भी बताया है कि ये दोनों प्रचार के बहाने वोटर को कांग्रेस के लिए मतदान करने का दबाव बना रहे थे।

शिकायत के तुरंत बाद मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कर चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ पुलिस को तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश दिए।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com