ब्रेकिंग:

पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नेे की ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन और स्वामित्व योजना की शुरुआत

अशोक यादव, लखनऊ। पंचायती राज दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने ग्रामीण और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आग्रह पर ई ग्राम स्वराज एप्लिकेशन और स्वामित्व योजना की शुरुआत की और पीएम मोदी नेे देशभर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।

पीएम मोदी ने कहा, “ये सही है कि रुकावटें आ रही हैं, परेशानी हो रही है, लेकिन संकल्प का सामर्थ्य दिखाते हुए, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए, नए-नए तरीके खोजते हुए, देश को बचाने का और देश को आगे बढ़ाने का काम भी निरंतर जारी है।

इतना बड़ा संकट आया, इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई, लेकिन इन 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच, अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाय, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है।

आप सभी ने दुनिया को मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का। इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है। ये आपके ही प्रयास है कि आज दुनिया में चर्चा हो रही है कि कोरोना को भारत ने किस तरह जवाब दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना संकट ने दिखा दिया है कि देश के गांवों में रहने वाले लोग, इस दौरान उन्होंने अपने संस्कारों-अपनी परंपराओं की शिक्षा के दर्शन कराए हैंबगांवों से जो अपडेट आ रहा है, वो बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है

इस कोरोना संकट ने दिखा दिया है कि देश के गांवों में रहने वाले लोग, इस दौरान उन्होंने अपने संस्कारों-अपनी परंपराओं की शिक्षा के दर्शन कराए हैंबगांवों से जो अपडेट आ रहा है, वो बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है

पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है।

कोरोना संकट ने अपना सबसे बड़ा संदेश, अपना सबसे बड़ा सबक हमें दिया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा।

गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने, जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर, और इसी तरह पूरा देश कैसे आत्मनिर्भर बने, अब ये बहुत आवश्यक हो गया है।

इस कोरोना संकट से हमने अनुभव पाया है कि अब हमें आत्म निर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्म निर्भर बने ऐसे संकटों से निपटा नहीं जा सकता।

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आग्रह पर ई ग्राम स्वराज पोर्टल एप्लिकेशन और स्वामित्व योजना की शुरुआत कीम

कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी ने पुरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। वहीं भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच चुकी है, जबकि इस महामारी के कारण 680 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं देश में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com