राहुल यादव, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. ने आज कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं की विभिन्न निविदाओं (टेंडर्स) की प्रीबिड बैठक की।
वरिष्ठ अधिकारियों ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की।
अग्रिम बैठक के लिए गुरुवार दिनांक 30.04.2020 को होगी।
लॉकडाउन के मध्य, प्रदेश की सभी मेट्रो परियोजनाओं के निस्तारण हेतु यूपीएमआरसी के अधिकारी दायित्वों को पूरा कर रहे हैं।
यूपीएमआरसी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनेे दायित्वों को निभा रहा है।
आज जिन निविदाओं के संदर्भ में प्रीबिड बैठक हुई वे हैं –
KNPAGT-02- कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं हेतु स्टैंडर्ड गेज यूआईसी 60 टर्नआउट्स, सीज़र क्रॉसओवर्स, चेक रेल्स आदि की सप्लाई।
KNPAGT-04- कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं हेतु 1620 एमटी रेल्स की सप्लाई (UIC 60 / 60E1 IRS-T-2009, 880 grade, class A)
गुरुवार को प्रीबिड बैठक में कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं की इन निविदाओं पर होगी चर्चाः
KNPAGT-01- कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं हेतु 17,700 एमटी हेड हार्डेन्ड रेल्स की सप्लाई (60 E1, IRS-T-12-2009, 1080 grade HH)