डुनेडिन। एमी सैटरथवेट (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा सूजी बेट्स (79) और अमेलिया केर (47) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने यहां सोमवार को बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हरा कर महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में पहली जीत दर्ज की।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम बारिश के कारण निर्धारित 27 ओवर में न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के चलते आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। जवाब में न्यूजीलैंड ने बेट्स के शानदार अर्धशतक और अमेलिया की बेहतरीन पारी से 20 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 144 रन बना कर आसानी से मैच जीत लिया।
बेट्स ने आठ चौकों की मदद से 68 गेंदों पर 79, जबकि अमेलिया ने पांच चौकों के सहारे 37 गेंदों पर 47 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में सैटरथवेट ने पांच ओवर में 25 रन पर सर्वाधिक तीन तथा हेले जेन्सेन और फ्रांसिस मैके ने एक-एक विकेट लिया। बेट्स को मैच विजयी अर्धशतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
वहीं बांग्लादेश की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज फरगना होक ने एक चौके की मदद से 63 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना ने चार चौकों के सहारे 36 गेंदों पर 33 रन बनाए। गेंदबाजी में केवल सलमा खातून को एक विकेट मिला।
न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। बड़ी जीत के साथ उसे नेट रन रेट में भी काफी फायदा हुआ है। उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड जीत के बहुत करीब आकर हार गया था। उसे आखिरी ओवर में छह रन चाहिए थे और तीन विकेट उसके हाथ में थे, लेकिन तीन रन बना कर अपने तीनों विकेट खो दिए थे।