ब्रेकिंग:

न्यूजीलैंड की पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत

न्यूजीलैंड ने 4.3 ओवर शेष रहते पाकिस्तान के संघर्ष पर काबू पा लिया और पहला टेस्ट बुधवार को 101 रन से जीतकर दो टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने 373 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 71 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और दिन की समाप्ति से मात्र 4.3 ओवर पहले उसकी पारी 271 रन पर सिमटी।

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान की पारी समेटने में अंत तक संघर्ष करना पड़ा। फवाद आलम ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 102 रन बनाये जबकि मिशेल सेंटनर ने आखिरी बल्लेबाज नसीम शाह को अपनी ही गेंद पर लपक कर पाकिस्तान की पारी का 123.3 ओवर में समापन किया। न्यूजीलैंड के पहली पारी के 431 रन के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 239 रन पर सिमट गयी थी।

न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रन पर घोषित की और पाकिस्तान के सामने 373 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। पाकिस्तान ने आखिरी दिन हार टालने का भरपूर प्रयास किया लेकिन अंतिम ओवरों में उसका संघर्ष टूट गया। न्यूजीलैंड की पहली पारी में शानदार शतक बनाने वाले कप्तान केन विलियम्स को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सीरीज का दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

पाकिस्तान को मैच ड्रा कराने के लिए पूरा दिन निकालना था और उसने मैच बचाने का सराहनीय प्रयास भी किया। पाकिस्तान की आखिरी जोड़ी शाहीन आफरीदी और नसीम शाह ने 7.5 ओवर तक संघर्ष भी किया लेकिन सेंटनर ने इस आखिरी जोड़ी को तोड़कर कीवी खिलाड़ियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया और साल का समापन जीत के साथ किया।

अजहर अली ने 34 और फवाद आलम ने 21 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। अजहर 120 गेंदों में चार चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का चौथा विकेट 75 के स्कोर पर गिरा। आलम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 165 रन की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी के समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मैच ड्रा करा जाएगा लेकिन काइल जैमिसन ने रिजवान को पगबाधा कर जैसे ही इस साझेदारी को तोड़ा, मेजबान टीम की जीत का रास्ता प्रशस्त हो गया।

रिजवान ने 191 गेंदों पर 60 रन में छह चौके लगाए। आलम ने अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया। आलम को नील वेगनर ने छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 242 के स्कोर पर आउट किया। आलम ने 269 गेंदों पर 102 रन में 14 चौके लगाए। फहीम अशरफ ने 19 रन बनाये। पाकिस्तान के आखिरी छह विकेट 31 रन जोड़कर गिरे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमिसन, नील वेगनर और मिशेल सेंटनर ने दो-दो विकेट लिए।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com