कासगंज। नौजवान सभा का बढ़ता कुनबा आज भारत की जनवादी नौजवान सभा जनपद कासगंज के कस्बा बिलराम के मोहल्ला चैधरी में जिला सचिव राजकुमार कुशवाहा ने नौजवान सभा के उद्देश्य, भगत सिंह के विचार और संगठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नौजवान सभा एक क्रांतिकारी संगठन है जो भगत सिंह के विचारों पर चलता है।जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ता है।संगठन बिलराम में सरकारी अस्पताल बनवाने के लिए संघर्षरत है।इसके अलावा भी जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को संगठन उठाता रहता है।इसी दौरान नई इकाई कमेटी का गठन किया जिसमें दयाल मसीह अध्यक्ष गेंदालाल सचिव, चंद्रपाल उपाध्यक्ष और डेविड सहसचिव चुने गए। चुनाव के दौरान नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार व मोहल्ला मंडी के अध्यक्ष चरनसिंह व सचिव ज्ञान सिंह भी मौजूद रहे।
नौजवान सभा का बढा़ कुनवा, दयाल मसीह अध्यक्ष गेंदालाल बने सचिव
Loading...