गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय स्टेशन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद स्टेशन की प्रयागराज करने के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अन्तर्गत आनन्दनगर जं . – बढ़नी बड़ी लाइन रेल प्रखण्ड पर स्थित ” नौगढ़ ” रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ” सिद्धार्थनगर ” रेलवे स्टेशन कर दिया गया है । जिसका परिवर्तित कूटाक्षर ( कोड ) एस . डी . डी . एन . तथा संख्यात्मक कूटाक्षर / न्यूमेरिकल कोड 04209435 है । फलस्वरूप अब वर्तमान नौगढ़ ( NAUGARH ) रेलवे स्टेशन परिवर्तित नाम रोमन लिपि में SIDDHARTH NAGAR एवं देवनागरी लिपि में परिवर्तित नाम सिद्धार्थनगर कर दिया गया है ।
नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर हुआ
Loading...