सिंगर गुरु रंधावा और नोरा फतेही का गाना नाच मेरी रानी रिलीज के एक महीने बाद भी ट्रेंड कर रहा है। व्यूज के मामले में इस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यूट्यूब पर इस गाने को 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
नोरा फतेही और गुरु रंधावा ने यह जानकारी अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि इस गाने को 150 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।
सॉन्ग नाच मेरी रानी को गुरु रंधावा और निकिता गांधी ने गाया है। इस गाने को तनिष्क बागची ने लिखा और कंपोज किया है। यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया था। बता दें कि नोरा को दिलबर, साकी-साकी और गर्मी जैसे गानों पर धमाकेदार डांस मूव्स के लिए जाना जाता है।
इससे पहले नोरा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह समंदर किनारे ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बीच पर पोज देती नजर आईं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा, ‘समंदर किनारे सूर्यास्त मुझे तुम्हारे साथ सिर्फ यही चाहिए।’
हाल ही में नोरा के प्रवक्ता ने स्टेटमेंट जारी कर रहा था कि वह अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा था कि जो भी खबरें सामने आ रही हैं वह आधारहीन हैं। उनमें कोई भी सच्चाई नहीं है।
दरअसल, कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि फिल्म बेल बॉटम में एक स्पेशल आइटम सॉन्ग होगा, जिस पर नोरा डांस परफॉर्म करती नजर आएंगी। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नोरा के प्रवक्ता ने कहा था, ‘हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि नोरा, अक्षय कुमार की फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। फिल्म में नोरा के होने की खबरें गलत और आधारहीन हैं।’