राहुल यादव, सीतापुर ।
नोडल अधिकारी डा0 रोशन जैकब (सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0 शासन) ने बुधवार को लहरपुर ब्लाॅक के अन्तर्गत गांव रंगवा और डींगुरापुर का निरीक्षण किया।
शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखी, गांव में राशन वितरण की स्थिति संतोष जनक मिली।
नोडल अधिकारी ने निराश्रित लोगों को दी जाने वाली पेंशन एवं राहत सामग्री वितरण में सुधार के निर्देश दिये।
ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक मात्र 13868 लोगों को 1000 रूपये राहत राशि वितरित की गयी है जो कि बहुत कम है।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कहा कि वह अपने क्षेत्र में पात्रता के आधार पर पुनः सर्वे करें।
यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति, जो निराश्रित है तथा उसे अन्य किसी योजना का लाभ नही मिला है, लाभ पाने से वंचित न रहे।
सभी खण्ड विकास अधिकारी जिलाधिकारी को प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि कोई भी व्यक्ति लाभ पाने से वंचित नही रहा है।
डा0 रोशन जैकब ने जिला पूर्ति अधिकारी को कहा कि नई फीडिंग के उपरान्त बने कार्ड की सूची 30 अप्रैल तक संबंधित ग्राम पंचायत में प्रधान एवं सेक्रेटरी के माध्यम से उपलब्ध करायें।
जिससे पात्र व्यक्ति राशन प्राप्त कर सके।
जरूरतमदों को राहत किट का भी वितरण अविलम्ब कराया जाये।
पोस्ट आफिस के माइक्रों ए0टी0एम0 तथा बैंकों के वी0सी0 प्वाइंट की संख्या बढ़ाई जाये।
उन्होंने लोगों से कहा की अपरिहार्य स्थिति में ही बैंक आयें व बैंकों में अनावश्यक रूप से भीड़ न लगायें ।
उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 को निर्देश दिये कि गांववार रोस्टरिंग की सूचना गांवों तक तत्काल प्रसारित करायें।
ईंट, बालू, मौरंग, सरिया तथा सीमेंट आदि के परिवहन को न रोका जाय – अपर मुख्य सचिव, गृह
34 निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित
डा0 जैकब ने बताया कि 34 निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारियों की ट्रेनिंग करा दी गयी।
यह नोडल अधिकारी मास्टर ट्रेनर के तौर पर अपने चिकित्सालयों में प्रशिक्षण देते हुये कोविड प्रोटोकाल के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराते हुये आपातकालीन सेवाएं प्रारम्भ करा सकेंगे।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच बढ़ाये जाने के निर्देश दिये.
चिन्हित लोगों की जांच के साथ चिकित्सा कर्मियों एवं अन्य सभ्भावितों की शीघ्र जांच कराये जाने को कहा।
डा0 रोशन जैकब एवं नीरा रावत ने नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों, मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की।
उन्होंने सभी से घरों में रहने की अपील की तथा कोरोना वायरस से अपने को सुरक्षित रखने को कहा।
सभी से स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुये प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने सेंटबिलाल के क्वारंटाईन सेंटर को भी देखा तथा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई बनाये रखने को कहा।