नई दिल्ली। इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण के साथ पब्लिसिटी स्टंट के लिए शादी करने वाली नेहा कक्कड़ ने कहा है कि वह इस साल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने वाले हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा है, ‘आदित्य बहुत अच्छा लड़का है। उसके पास गोल्डन हार्ट है और मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि मेरा प्यारा दोस्त इस साल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की शादी करने जा रहा है।
मैं उसे खुशियों के साथ शुभकामनाएं देती हूं।गौरतलब है कि दोनों की शादी तब से खबरों में थी जब आदित्य के पिता और गायक उदित नारायण अपनी पत्नी दीपा नारायण झा के साथ शो पर आए और उन्होंने इस खबर की घोषणा की कि आदित्य की नेहा से शादी होनेवाली हैं।
नेहा के माता-पिता भी मंच पर आए और इस बात को मान गये। नेहा के साथ शो को जज करने वाले विशाल ददलानी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए ‘वेडिंग’ एपिसोड के लिए खास प्रोमो शूट कर सस्पेंस को और बढ़ा दिया था।
उदित ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा कि शादी वास्तव में रेटिंग बढ़ाने के लिए एक नौटंकी थी। इस बारे में बताते हुए उदित नारायण ने कहा था, ‘आदित्य हमारा इकलौता बेटा है। हम उसके शादी करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
अगर ये शादी की अफवाहें सच होतीं, तो मैं और मेरी पत्नी दुनिया के सबसे खुश माता-पिता होते लेकिन आदित्य ने इसे हमारे साथ शेयर नहीं किया है।’
हालांकि उन्होंने यह भी चाहा कि काश नकली शादी असली होती। उदित ने आगे कहा, ‘मुझे संदेह है कि नेहा के साथ इस लिंक-अप और शादी की अफवाहें सिर्फ इंडियन आइडल की टीआरपी बढ़ाने के लिए हैं, जहां वह एक जज है और मेरा बेटा एंकर है। काश शादी की अफवाह सच होती। नेहा एक अद्भुत लड़की है। हम उसे अपनी बहू के रूप में प्यार करते।